57
रुड़की । किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजिस्टर्ड) की निर्वाचन प्रक्रिया की घोषणा का कार्यक्रम आज कैंप कार्यालय सलेमपुर राजपूतान रुड़की पर संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक लाखवान द्वारा नव-निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जानकारी दी गई कि संगठन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट महक सिंह सैनी, उपाध्यक्ष पद पर चौधरी सेठपाल सिंह, महासचिव पद पर चौधरी राजेंद्र कुमार, सचिव पद पर ब्रह्म सिंह धीमान, कोषाध्यक्ष पद पर वेदपाल सैनी, प्रवक्ता पद पर अरुण कुमार सैनी एवं सदस्य पद पर गुलाम फरीद व शशि कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही बताया कि नव-निर्वाचित कार्यकारिणी आज से ही प्रभाव में आ गयी है। घोषणा के अवसर पर संगठन के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त उप-निदेशक शिक्षा अतर सिंह द्वारा नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई तथा सम्मान स्वरूप उन के सीने पर फूल लगाकर सम्मानित किया गया तथा जिन आवेदकों द्वारा निर्विरोध निर्वाचन कराने के लिए अपने नामांकन वापस लिए गए हैं, उनको भी सम्मान स्वरूप फूल माला पहनाते हुए उपहार दिए गए तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों का सम्मान किया गया।
वहीं नव-निर्वाचित अध्यक्ष महक सिंह सैनी एडवोकेट द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि संगठन सभी वर्गों की लड़ाई लड़ेगा ओर जीतेगा तथा समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा किसान और मजदूरों की मजबूत आवाज बनकर संगठन जनता की सेवा करेगा तथा कलम एवं कानून की ताकत से समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देगा और आवश्यकता पड़ी तो संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए सत्याग्रह जन आंदोलन भी करने के लिए तैयार रहेगा। कहा कि किसी भी गरीब, मजदूर, मजलूम की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा और प्रशासन को पीड़ित की आवाज सुननी पड़ेगी तथा उसका समाधान करना होगा। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी को बधाई दी। स्वागत कार्यक्रम में नाथीराम सैनी, सत्येंद्र सैनी, हिमांशु सैनी, योगेंद्र सैनी, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद इसरार, नूर हसन, आजाद सिंह, उधम सिंह, आर्यन सिंह, अरविंद कुमार सैनी, मेहर चंद इंसा आदि मौजूद रहे।