54
कोटद्वार । रथुवाढाब क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी के आग्रह पर आयोजित हंस फाउण्डेशन नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में रथुवाढ़ाब कैनाल के पुस्तकालय कम सामुदायिक भवन में गुरुवार को लगभग अस्सी लोगों ने अपना- अपना पंजीकरण कराया। जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन की जांच तथा सामान्य विकृति पर आइ ड्रॉप व चश्मे नि: शुल्क वितरित किए गए। शिविर में चिलाऊं, कुमाल्डी, कर्तिया, कालिंको, धामधार, बीरोबाड़ी, रथुवाढाब, झर्त, ढिकोलिया, बंजादेवी आदि जगहों से जरूरतमंद लोगों ने प्रतिभाग कर शिविर का लाभ उठाया। शिविर प्रबन्धक मनीष बिष्ट ने बताया कि छब्बीस लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए सतपुली चमोलीसैंण हंस हस्पताल ले जाया जायेगा जिनके आवागमन के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जायेगी। शिविर में नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ प्रदीप रावत, विक्रम सिंह तथा अतुल सिंह के साथ बृजमोहन नेगी ग्राम पंचायत प्रधान कुमाल्डी, कैप्टन महेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान तथा अनिल कुमार ध्यानी ने सहयोग किया।