मंगलौर : एक वृद्ध व्यक्ति उम्र करीब 65 वर्ष पुराना नहर पुल मंगलौर से अचानक नहर में कूद गया जो नहर में छट पटाता हुआ चिल्लाता हुवा आसफ नगर झाल की तरफ बहता हुवा जा रहा था । उक्त व्यक्तियों को बचाने हेतु अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह जो नहर पुल मंगलौर में SST चेकिंग में मामूर थे उनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई एवं जल पुलिस को मौके पर आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल भेजने हेतु सूचना दी गई। नहर के दोनों तरफ आने जाने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उक्त व्यक्ति नहर में छटपटाता हुआ बहता हुआ आसफ नगर झाल की तरफ जा रहा था जो करीब 1 किलो मीटर तक चटपटाता हुआ दिखाई दे रहा था ।जनता के काफी लोग नहर के दोनों किनारो पर दृश्य को देख रहे थे ।
अपर उपनिरीक्षक द्वारा अपनी हिकमत अमली से दर्शक बनी जनता में से जो कोई व्यक्ति तैरना जानता हो तो उक्त व्यक्ति को तत्काल बचाने हेतु अनुरोध किया गया । क्यों कि जल पुलिस उस समय तक नहीं पहुंच पाई थी । दर्शक बनी जनता में से एक व्यक्ति द्वारा नहर में कूद कर उक्त वृद्ध व्यक्ति को बचाया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जगदीश पुत्र रूपचंद शर्मा निवासी ग्राम सिधानसर थाना नागल जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र करीब 65 वर्ष बताया । जिससे पूछताछ की गई तो बताया कि मैं बीमार रहता हूं बीमारी से परेशान होकर नहर में कूद गया था। वृद्ध व्यक्ति का पुत्र चिन्नू भी मौके पर पहुंच गए थे जिनके सुपुर्द उक्त वृद्ध को कर दिया गया। वृद्ध व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है। उसके परिजन उसको लेकर अस्पताल चले गए है।