उत्तरकाशी : पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर बस का एक टायर निकल गया था रोड से बाहर

उत्तरकाशी : पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर बस का एक टायर निकल गया था रोड से बाहर
उत्तरकाशी  (कीर्ति निधि सजवाण):   राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की बस( UK 08 PA 0673) यमुनोत्री ओर जाते समय यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास आचनक पत्थर से टकराकर अनियंत्रित होकर बस का एक टायर रोड से बाहर निकल गया था, बस रोड के बाहर लटक गयी थी। मौके पर तैनात उत्तरकाशी पुलिस जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुये बस सवार 40 तीर्थयात्रियों सुरक्षित नीचे उतरवाकर बस को खाली कराया गया तथा स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुये जेसीबी व पुलिस की क्रेन को मौके पर बुलाकर रस्सों की मदद से बस को रोड पर खींचकर स्यानाचट्टी पार्किंग में खडा करवाया गया।  तीर्थ यात्रियों को दूसरे वाहन से यमुनोत्री भिजवाया गया। बड़े हादसे को टालने में हे0का0 पंकज कुमार द्वारा अहम भूमिका निभायी गयी।

पुलिस टीम

  1. एएसआई महेन्द्र सिंह
  2. एएसआई विरेन्द्र गुसाईं
  3. हे0का0 राजेश
  4. हे0का0 पंकज कुमार
  5. हे0का0 धनवीर
  6. होमगार्ड धर्मेन्द्र
  7. होमगार्ड सागर
  8. पीआरडी गौर सिंह राणा।