43
कोटद्वार। केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में कोटद्वार के वाहन चालकों ने कौड़िया चैक पोस्ट पर प्रदर्शन करते हुए वाहनों को रोक कर प्रदर्शन किया और नए कानून को चालकों के हितों के विपरीत बताया। मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन कोटद्वार के वाहन चालक कौड़िया चैक पोस्ट पहुंचे जहां उन्होंने वाहनों को रोककर प्रदर्शन करते हुए हंगामा करना आरंभ कर दिया। चालकों का कहना था कि नए कानून में केंद्र सरकार ने सख्त सजा का ऐलान किया है, जो चालक हित में बिल्कुल भी नहीं है। कहा कि कोई भी चालक दुर्घटना होने पर अपने से नहीं भागता अपितु वह भीड़ के डर से भागता है। मौके पर चालकों ने केंद्र सरकार से कानून में शीघ्र बदलाव करने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल वाहनों की आवाजाही आरंभ कराई ।