सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन वाहन चालकों को किया जागरूक 

by intelliberindia
 
कोटद्वार । वाहन चालकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन यातायात निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र के आदर्श इण्टर कॉलेज कोटद्वार में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हए यातायात नियमों, कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुये छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पेंटिग प्रतियोगिता करायी गयी। छात्र-छात्राओं ने सुगम व सुरक्षित यातायात के दृश्यों को पेंटिंग में प्रदर्शित किया एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु क्विज प्रतियोगिता भी कराई गयी। अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। 
                 

Related Posts