डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ नाम ही नहीं यह है एक विचारधारा – वैद्य टेक वल्लभ

by intelliberindia

रूडकी : प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देश हित में अनेक कार्य किए जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को उनके जीवन तथा कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है। डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में जनसंघ की स्थापना की और दो निशान दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर की समस्याओं को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया।

Related Posts