46
कोटद्वार। विकासखण्ड दुगड्डा के राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में कार्यरत शिक्षक डॉ सौरभ मिश्र ने 23वां रक्तदान किया। उन्होने बताया कि, विकाखण्ड द्वारीखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुराड़ी में कार्यरत शिक्षिका बीना बहुगुणा जिन्हें रसौली की शिकायत थी, उनका किलकारी मैटरनिटी सेन्टर कोटद्वार से इलाज चलने के दौरान उन्हे बी पाॅजीटिव रक्त की 4 यूनिट की आवश्यकता पड़ी जिनके लिए शिक्षक डॉ सौरभ मिश्र ने 1 यूनिट रक्त देकर 23वां रक्तदान किया। सौरभ मिश्र कहते हैं कि मैनें 23 बार रक्तदान तो किया ही है पर मैनें अपने रक्तदान से 23 जिन्दगीयाँ बचायी है। अतः रक्तदान करना अच्छी बात है मगर किसी की जिन्दगी बचाना व जिन्दगी बचाने में अपना सहयोग देना और भी अच्छी बात है। अतः युवा पीढी को हर तीन माह में रक्तदान देना चाहिए। उनके द्वारा किए हुए 23वें रक्तदान की सराहना करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चन्द ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।