डॉ. लोकेश सलूजा मरीज के लिए बने देवदूत

by intelliberindia
 
श्रीनगर । डॉ लोकेश सलूजा व डॉ सोनाली शाही के द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। एक महिला जिसका नाम कादंबरी, उम्र लगभग 23 वर्ष जिसको पिछले लगभग 1 वर्ष से  लगातार पेट फूलने तथा खाना नहीं पचने की समस्या हो रही थी जिसके पश्चात मरीज ने राजकीय जिला चिकित्सालय श्रीनगर में दिखाया तत्पश्चात अल्ट्रासाउंड के माध्यम से मरीज के अंडाशय(ovary)में एक बहुत बड़ी रसौली पाई गई जो लगभग बच्चेदानी से पसलियों तक बताई गई। जिसके  बाद मरीज के द्वारा डॉक्टर सोनाली को दिखाया तत्पश्चात मरीज की सभी जांच कराने के बाद भर्ती कराया गया और सफल ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है।मरीज़ की ओवरी को भी सुरक्षित किया गया क्यूंकि मरीज़ अविवाहित हैं । मरीज़ की रसौली की लंबाई लगभग 45 सेंटीमीटर तथा वजन लगभग साढ़े सात किलो के लगभग बताया गया।ऑपरेशन के बाद मरीज के तीमारदारों ने कहा की उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के डॉक्टर लोकेश सलूजा एवं डॉ सोनाली हमारे लिए भगवान से कम नहीं है जिन्होंने इतना बड़ा ऑपरेशन कर हमारे मरीज की जान बचाई वरना हमें अपने मरीज को लेकर शहरों में दरबदर भटकना पड़ता तथा बहुत खर्चा वहन करना पड़ता। टीम में सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ सोनाली शाही, एनएसथेटिस्ट डॉक्टर आनंद सिंह राणा, सर्जन डॉ नितीश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर आशा तथा देव सिंह मौजूद रहे।

Related Posts