डोईवाला

by intelliberindia
डोईवाला : उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी ने 02 मार्च 2022 को प्रातः 11:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूधली तहसील डोईवाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  स्वास्थ्य केंद्र में तैनात तीन चिकित्सा अधिकारी में से 02 उपस्थित मिले जबकि डॉ. मधुस्मिता बिष्ट को उच्च शिक्षा के लिए जाना बताया गया। केंद्र में तैनात एक फार्मासिस्ट तथा 3 एएनएम भी अवकाश पर बताई गई । निरीक्षण के दौरान एक फार्मासिस्ट उपस्थित थी। केंद्र में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर उपस्थित पाई गई । केंद्र में उपलब्ध दवा एवं वैक्सीनेशन स्टॉक, सफाई व्यवस्था, लेबर रूम,  वैक्सीनेशन रूम आदि का भी निरीक्षण किया गया । साथ निशुल्क जांच केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिस का संचालन चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर देहरादून के माध्यम से किया जा रहा है । उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा निशुल्क जांच केंद्र में बीपी एवं शुगर की जांच कराई गई। निरीक्षण के दौरान डॉ. श्वेता ढौंडियाल,  डॉ. पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।









Related Posts