डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने ललतारों पुल के दोनों छोर पर जो जगह है, उसे ग्रिल व फाउण्टेन लगाकर पार्क के रूप में विकसित करने के दिये निर्देश

by intelliberindia
 
हरिद्वार।  जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शहर के प्रमुख स्थानों, जहां-जहां अतिक्रमण व गन्दगी की स्थिति है, को लैण्डस्केप के माध्यम से स्वच्छ व सुन्दर बनाने के संकल्प के अन्तर्गत शुक्रवार को ललतारों पुल के आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि ललतारों पुल के दोनों ओर जो जगह है, उसे ग्रिल व फाउण्टेन लगाकर पार्क के रूप में एक सप्ताह के भीतर विकसित किया जाये ताकि इस जगह पर जो अतिक्रमण तथा गाड़ियों के आड़े-तिरछे खड़ी करने की वजह से आये दिन थोड़े-थोड़े अन्तराल में जो जाम की स्थिति बनती है, उससे निजात मिल सकेगी। उन्होंने इसके अतिरिक्त लालतारों पुल के पास से जो रोड़ीबेलवाला की ओर सड़क जा रही है, उसके प्रवेश प्वाइण्ट के दोनों ओर जो ऊबाड़-खाबड़ की स्थिति बनी हुई है, उसमें टाइल्स लगाकर उसे भी खूबसूरत बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, ए0ई0 एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।




Related Posts