38
देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना ग्रामवासियों ने अपनी सड़क संबंधी समस्या एवं निर्माण कार्याें को सेना द्वारा रोके जाने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मौके पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, कानूनगो संजय सैनी, राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरूण बहुगुणा, बिशन सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।