मानसून से पहले सड़क व नालिकों को करें ठीक – डीएम संदीप तिवारी

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सडकों का मलबा हटाने व नालियों की सफाई का कार्य यथा शीघ्र कर लिया जाए। पीएमजीसवाई पोखरी और एनपीसीसी की ओर मलबा हटाने पर की जा रही हीला हवाली पर नाराजगी व्यक्त हुए डीएम ने कहा कि अगर समय से मलबा नहीं हटाया गया तो आपदा एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत मानसून अवधि में नियमित अंतराल में नालियों की सफाई करने, विगत वर्षो में जिन क्षेत्रों में जल बहाव हुआ है उन पर विशेष निगरानी रखने और जल के प्राकृतिक बहाव में अतिक्रमण से हो रहे अवरोध को हटाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि कूड़े का विधिवत ढंग से निस्तारण किया जाए ताकि नालियों में कूड़ा न जाए।  उन्होंने एसडीएम जोशीमठ को मारवाड़ी से जोशीमठ तक नालियों में लोहे के तार वाली जाली लगाने को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को मानसून से पहले नहर व नालों की साफ सफाई करने के साथ ही सिंचाई खण्ड थराली को पंती गदेरे के मलबा निस्तारण को लेकर कार्रवाई करने और सिंचाई खण्ड गोपेश्वर को बुराली गदेरे का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

 

Related Posts