मानसून की तैयारियों में जुटे डीएम संदीप तिवारी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

by intelliberindia
चमोली : मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ, सिंचाई विभाग व सड़क संबंधित विभागों की बैठक ली। उन्होंने सभी सड़क निर्माण दायी संस्थाओं को सडकों का मलबा हटाने व नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। पीएमजीसवाई पोखरी और एनपीसीसी द्वारा मलबा हटाने को लेकर की जा रही कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय से मलबा नहीं हटाया गया तो आपदा एक्ट में कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत मानसून अवधि में नियमित अंतराल में नालियों की सफाई करने, विगत वर्षो में जिन क्षेत्रों में जल बहाव हुआ है उन पर विशेष निगरानी रखने व जल के प्राकृतिक बहाव में अतिक्रमण से हो रहे अवरोध को हटाने को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि कूड़े को परोपर तरीके से निस्तारण किया जाए, नालियों में कूड़ा ना जाए।  
वहीं मानसून में जिन स्थानों  पर ज्यादा जल भराव होता है उन स्थानों को चिन्हित करते हुए लोगों को शिफ्ट करने को लेकर भवन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम जोशीमठ को मारवाड़ी से जोशीमठ तक नालियों में लोहे के तार वाली जाली लगाने को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को मानसून से पहले नहर व नालों की साफ सफाई करने के साथ ही सिंचाई खण्ड थराली को पन्ती गदेरे के मलबा निस्तारण को लेकर कार्यवाही करने और सिंचाई खण्ड गोपेश्वर को बुराली गदेरे का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।                                                    
 


Related Posts