36
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी का किया स्थलीय निरीक्षण। मंगलवार को जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी भवन के प्राइमरी एवं सेकेंडरी दोनों परिसरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष सहित विभिन्न कक्षा कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं को पढाये जा रहे विभिन्न विषयों की शिक्षा गुणवत्ता को देखा। इसके साथ ही विद्यालय में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल से विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश, कक्षा संचालन, विद्यालय में प्रति कक्षा छात्र-छात्राओं की संख्या एवं अध्यापकों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के नव निर्माणाधीन भवन के संबंध में भी अपडेट लिया गया।