उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के संबंध में की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली और विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों में तेजी लाने तथा उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पर्यटन और ग्राम्य विकास आदि महत्वपूर्ण विभागों की घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों से घोषणा से संबंधित कार्यों की भौतिक और वित्तीय पहलुओं पर अद्यतन जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचने की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिले की तीनो विधानसभाओं में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में से पूर्ण, अपूर्ण,गतिमान और लंबित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर उन्हें ससमय पर पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग पर जोर दिया ताकि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विकास योजनाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनता के साथ नियमित संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और प्रशासन इन घोषणाओं को अक्षरशः लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि जिले के विकास लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किया जा सके।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, जिला पंचायती राज अधिकारी केसी बहुगुणा, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन सिंघल, अधिशासी अभियंता प्राधिकरण विनीत रस्तोगी, सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से भी उपस्थित रहे।