88
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने लोक सभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान करने के लिए उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने इस सिलसिले में एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा मांगे जाने वाली अनुमतियों के संबंध में तत्काल कार्यवाही कर जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।