11
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आज बीजीआर परिसर, पौड़ी में डॉ. बी. गोपाल रेड्डी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. रेड्डी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन और कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक है। बुधवार को बीजीआर परिसर पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि डॉ. रेड्डी ने शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि स्थापित यह प्रतिमा विद्यार्थियों और समाज को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देगी। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को डॉ. बी गोपाल रेड्डी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपना मुकाम हासिल करना है तो उसके लिए मेहनत जरूरी है। जिससे समाज में अपनी अलग पहचान बना सकेंगे। बीजीआर परिसर परिसर में डॉ. बी गोपाल रेड्डी की प्रतिमा स्थापित होने पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डायरेक्टर यूसी गेरोला, डीएसडब्ल्यू अनीता रुडोला, प्रो. एमपी पुरोहित, प्रो. पीपी बडोनी, प्रो एके डोबरियाल, प्रो. पीयूष सिन्हा सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।