डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ली निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान की कार्यप्रगति को लेकर उत्तराखण्ड पेयजल निगम व खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

by intelliberindia

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान की कार्यप्रगति को लेकर निर्माणदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम व खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था के अधिकारी को फंड की मांग हेतु धरातलीय वस्तुस्थिति को दर्शाते करते हुए शासन हेतु पत्र तैयार करने के निर्देश दिए है। विगत 02 नवम्बर को जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन खेल मैदान के निरीक्षण के दौरान मौके पर 19 बोरी सीमेंट और केवल 06 श्रमिक मौके पर पाए गए। निर्माण कार्यों की धीमी गति पर निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सीपीएस रावत ने कहा कि निर्मनकार्याे में गति लाने के लिए लगभग 10 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता है। जबकि अतिथि तक 10 करोड़ की वित्तीय प्रगति के साथ 60 प्रतिशत भौतिक उपलब्धि हासिल कर ली गई है। बैठक में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, जूनियर इंजीनियर पेयजल निगम पौड़ी राहुल मालवा आदि उपस्थित थे।

The post डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ली निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान की कार्यप्रगति को लेकर उत्तराखण्ड पेयजल निगम व खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश first appeared on liveskgnews.

Related Posts