डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इंजीनियर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

by intelliberindia
 
हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को भारत रत्न सर एम0 विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के अवसर पर हरिद्वार के इंजीनियरों द्वारा ऋषिकुल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित इंजीनियर्स डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने सर एम0 विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले इंजीनियर्स डे की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा देश व प्रदेश के विकास में इंजीनियरों की महती भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। 
इंजीनियर्स डे के अवसर पर  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के लोकगायक किशन महिपाल द्वारा लोकगीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, पेयजल के अधिशासी अभियन्ता राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू डैनी, अधिशासी अभियन्ता पेयजल मीनाक्षी मित्तल, ग्रामीण अभियन्त्रण से गंगाड़ी सहित सम्बन्धित सभी इंजीनियर आदि उपस्थित थे। 
 


Related Posts