73
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील लक्सर में आम जन की समस्याओं को सुना। आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 82 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का, प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये।
तहसील दिवस में केसर सिंह, रामकुमार, सुरेश पाल, हेमचंद्र, सुरेश चंद, राजेन्द्र चौहान, फैयाज, शौकत द्वारा भूमि की पैमाईश कराये जाने, राजकुमार द्वारा विद्युत मीटर बदलवाने, सोनिया द्वारा आवासीय मकान के नुकसानकी भरपाई किये जाने, बालेश चन्द, अवतार सिंह, चंद्रपाल, बबली, कैलाश, शमशाद धर्मसिंह, संतराम, अजीत सिंह द्वारा बाढ़ राहत दिलाये जाने, विजय, जसचंद, अनूप, बाबूराम द्वारा तालाब/भूमि से कब्जा हटाये जाने, अंकित द्वारा पाईप लाईन डलवाने नंद किशोर द्वारा जल निकासी, अरूण कुमार द्वारा अवैध कब्जा हटवाने, राजपाल सिंह द्वारा सड़क बनवाने, सुनिता द्वारा शौचालय बनवाये जाने श्याम राठी द्वारा आवारा बंदरों को पकड़ने से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण थे, जिन्हें जिलाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका एक रोस्टर तैयार कर लें तथा जिन किसानों ने पैमाईश के लिये आवेदन दिया है, उनका एक रोस्टर तैयार कर उनके प्रकरणों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कई किसानों का कहना है कि उन्हें अतिवृष्टि से हुये नुकसान का मुआवजा कम मिला है। इस पर उन्होंने बताया कि लक्सर तहसील में 40 हजार किसानों को अब तक 32 करोड़ की धनराशि का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कम मुआवजा मिलने की शिकायत की है, उसके लिये हम एक कमेटी का गठन कर रहे हेै, जो पुनः सर्वे करेगी तद्नुसार उन्हें मुआवजा दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी आरके दोहरे, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, एआर कोआपरेटिव पीएस पोखरिया, चकबन्दी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।