10
बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार आयोजित हुआ। जनता दरबार में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने सड़क, सिंचाई, विद्युत, पेयजल व मुआवजा आदि से संबंधित कुल 12 समस्याएं व शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर से शेष समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं व शिकायतों के प्रति अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। अधिकारियों का प्रयास होना चाहिए कि यदि कोई व्यक्ति उनके पास समस्या व शिकायत लेकर आए तो वह समाधान लेकर और संतुष्ट होकर जाए, ताकि उसे व्यर्थ का परेशान न होना पड़े। सभी विभागाध्यक्ष विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग व समीक्षा करें तथा इसका पूरा रिकार्ड रखें। विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत रूचि लेते हुए शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से होना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
तहसील सभागार में आयेजित जनता दरबार में अमतोडा निवासी हयात सिंह परिहार, श्याम सिंह परिहार, चंदन सिंह परिहार सहित अन्य ग्रामीणों ने गांधी ग्राम अमतोडा-बेलता मोटर निर्माण के दौरान कटी नाम भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। कांडेकन्याल निवासी दिनेश वर्मा ने आवासीय भवन में दरारे पडने व लगातार भू-कटाव होने से भवन को खतरा बताते हुए विस्थापन की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खनन अधिकारी का नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तुनेडा के अर्जुन सिंह ने लोनिवि की दीवार गिरने से घर का रास्ता बंद होने का मामला रखते हुए दीवार का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गंगा सिंह निवासी सुमटी बैसानी ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि सुरक्षा दीवार निर्माण कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। प्रकाश चंद्र जोशी निवासी मल्ली चौरसी ने नाम भूमि के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने की मांग की। ठाकुरद्वारा वार्ड के निवासियों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या बताते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को मौके पर जाकर समस्या के समाधान के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रैथल निवासी मनोज सिंह शाही ने पेयजल योजना का कार्य पलायन योजना के अंश के साथ ही मनरेगा से भी कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व ईई जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बसकूना निवासी मनोज रमेश सिंह मेहता ने ग्राम पंचायत में पलायन आयोग के अंतर्गत फूलों की खेती स्वंय सहायता समूह के माध्यम से कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व उद्यान विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिदिन पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें व शिकायतकर्ता को पोर्टल पर ही कॉल किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लंबित शिकायतों का तीन दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई लोनिवि संजय पांडे, विद्युत मोहम्मद अफजाल, जल संस्थान सीएस देवडी, पीएमजीएसवाई अंबरीश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन, परियोजना अधिकारी उरेडा मयंक नौटियाल, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।