13
बागेश्वर : जिले में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों के साथ ही अन्य सड़क मार्गों की दशा सुधारने के लिए इन दिनों सड़क निर्माण एजेंसियां सड़क मार्गों के डामरीकरण के कार्यों को तेजी के साथ अंजाम दे रही है। डामरीकरण के कार्य गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा हो सके इसे देखने बुधवार को स्वंय जिलाधिकारी आशीष भटगांई तहसील कांडा पहुंचे। डीएम ने तहसील कांडा क्षेत्र के अन्तर्गत अठपैसिया- खातीगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा गुणवत्ता में कमी मिलने पर अधिकारियों की जमकर कड़ी फटकार लगाते हुए एई व जेई का स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही डामरीकरण निर्माण में लगी घटिया सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आज जिले की दूरस्थ तहसील कांडा का भ्रमण किया। उन्होंने सड़क मार्गों का निरीक्षण किया। तथा कार्यदायी संस्थाओं को क्वालिटी वर्क पर जोर देते हुए कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कतई भी समझौता नहीं किया जाएगा। तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनिका, ईई लोक निर्माण विभाग संजय पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।