गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जायजा लेने मतदान केंद्रों तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम तिवारी तथा कप्तान पंवार सोमवार को मतदान के दौरान पोलिंग बूथों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दशोली ब्लाक के विभिन्न बूथों का जायजा लिया। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर देते हुए लोगों से भयमुक्त होकर मतदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। प्रशासन की ओर से गैरसैण, कर्णप्रयाग, पोखरी, नंदानगर तथा दशोली विकास खंडों में पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखे हुए है।
डीएम तिवारी ने बताया कि पहले चरण मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ अंतिम चरण में भी शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से चलता रहा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैद है और मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण में मतदान के लिए हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।