नंदादेवी राजजात तैयारियों की में जुटा प्रशासन
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने नंदादेवी राजजात तैयारियों को लेकर चांदपुर गढ़ी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आगामी अगस्त-सितंबर माह में प्रस्तावित नंदादेवी राजजात यात्रा को लेकर डीएम तथा एसपी चांदपुर गढ़ी पहुंचे। इस दौरान चांदपुर गढ़ी में दोनों अधिकारियों ने ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राजजात यात्रा के स्थल चांदपुर गढ़ी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह स्थान राजजात यात्रा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील भी है। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चांदपुर गढ़ी परिसर और उसके आसपास के इलाकों और रास्तों का बारिकी से मुआयना किया। उनका मानना है कि ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कर्णप्रयाग-आदिबद्री मार्ग पर राजजात यात्रा के दौरान भीड़ और यातायात नियत्रंण एक बड़ी चुनौती है। रास्ता संकरा होने के चलते दिक्कते भी कम नहीं है। इस मामले में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल तथा बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के साथ मौके पर ही चर्चा की गई। संकरी सड़क पर जाम की स्थिति न बनने देने के लिए पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर अन्य महत्वूपूर्ण मसलों पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि नंदा राजजात यात्रा को लेकर प्रशासन अभी से पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। इसके चलते भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। इससे राजजाता यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कतों का सामना नंदाभक्तों को नहीं करना पड़ेगा।

