डीएम अभिषेक रूहेला ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):   सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम को जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं के निराकरण को लेकर सालरा मोरी में पुनः सर्वे कर डीपीआर तैयार की जाय। जल जीवन मिशन में कार्यों में जल संस्थान पुरोला की प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम पुरोला को उनके कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण कर सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गंगाड मोरी तथा मोरगी चिन्यालीसौड़ में पेयजल कार्यों में तेजी लाने हेतु शीघ्र निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्मियों में जिन स्कूलों में पानी की किल्लत रहती है उनकी सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी से लेते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान पुरोला को यात्रा के मुख्य स्थानों पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही पानी की टंकियों आदि को दुरुस्त के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,अधिशासी अभियंता जल जीवन मोहम्मद मोसिन,जल संस्थान बीएस डोगरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related Posts