79
कीर्तिनगर । देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के पांणव गांव निवासी एक छात्र ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है। नीट परीक्षा पास करने पर लोगों ने मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की । कीर्तिनगर तहसील, पट्टी लोस्तु के ग्राम पांणव निवासी दिव्यांश गोदियाल पुत्र डॉ दिवाकर गोदियाल ने 2024 में नीट यूजी में परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया। बेटे की सफलता पर परिजनों ने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की । दिव्यांश गोदियाल ने बताया कि शिक्षकों और माता पिता के आशीर्वाद और मेहनत से सफलता मिली है। बताया कि मेहनत करके तैयारी की जाए तो सफलता मिल जाती है। प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए मेहनत ही एकमात्र विकल्प है। सभी छात्रों को मेहनत करनी चाहिए जिससे सफलता निश्चित ही मिलेगी ।