6
कोटद्वार : नगर के एक वार्ड में बच्चों के साथ रामलीला देखने गई एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ये मामला बीते मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। मंगलवार रात पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उनकी 24 वर्षीय दिव्यांग बेटी मोहल्ले के बच्चों के साथ रामलीला देखने गई थी। तभी आमपड़ाव निवासी शराफत वहां पहुंचा और उसकी बेटी को खाने की चीज दिलाने के बहाने बहलाकर अपने साथ घर ले गया। घर जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया। जहां उसने युवती से दुष्कर्म किया। मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।