जिला यूथ कांग्रेस ने की बेस चिकित्सालय में निश्चेतक चिकित्सक की मांग

by intelliberindia
 
कोटद्वार। जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी से कोटद्वार स्थित राजकीय बेस चिकित्सालय में निश्चेतक चिकित्सक  की अविलंब तैनाती की मांग की है। राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी को इस संबंध में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण कोटद्वार समेत पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न दुरुस्त क्षेत्रों से आने वाले मरीजों का ऑपरेशन ना होने के कारण मरीजों के तीमारदारों में भारी आक्रोश बना हुआ है, जबकि इस संदर्भ में पहले भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी से वार्ता की जा चुकी है, लेकिन अभी तक निश्चेतक की तैनाती नहीं की गई है।
ज्ञापन में आगाह किया गया है कि यदि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक चिकित्सक की तैनाती अति शीघ्र नहीं की गई तो जिला यूथ कांग्रेस कोटद्वार आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार विजय रावत, अंकुश घिल्डियाल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष बाबी बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद रावत, अनुज गुसांई, मनीष चातुरी, आमिर, अजीम, अंकित आदि शामिल थे।

Related Posts