56
कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान जनपद स्तरीय मॉडल संयोजन, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति पूर्व शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के विज्ञान से संबंधित आयोजनों से छात्रों में विज्ञान की प्रति रुचि उत्पन्न होती है साथ ही शैक्षिक वातावरण भी सृजित होता है। स्थल संयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगितात्मक भावना से छात्रों में करियर के अवसरों का सृजन होता है।
तत्पश्चात आयोजित विज्ञान ड्रामा में विकासखंड दुगड्डा पहले और विकासखंड यमकेश्वर दूसरे स्थान पर रहा । विज्ञान प्रदर्शनी में विकासखंड पौड़ी ने प्रथम, विकास खंड द्वारीखाल ने द्वितीय और विकासखंड यमकेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड नैनीडाडा प्रथम, विकास खंड दुगड्डा द्वितीय एवं विकासखंड रिखणीखाल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में द्वारीखाल विकास खंड पहले, विकासखंड रिखणीखाल दूसरे और विकासखंड पाबौ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक गरिमा व्यास, जिला समन्वयक दौलत सिंह गुसांई, मनमोहन सिंह चौहान, राजीव थपलियाल, डॉ जितेंद्र नेगी, सत्यपाल सिंह रावत, सीतांशु खुगशाल, दीपक नेगी, नवीन असवाल, पूनम पांथरी, दीवान सिंह रावत, राजेंद्र पाल, नागेंद्र प्रसाद डोबरियाल, संजय केड़ियाल, मनोज शाह, भगत सिंह भंडारी, जागृति कुकरेती, सर्वणलता चौहान, सुमन लता रावत, निधि रावत, प्रतीक्षा भंडारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।