जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने सुलभ न्याय के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

by intelliberindia
टिहरी : शनिवार को जिला न्यायालय, नई टिहरी से जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल योगेश कुमार गुप्ता ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में सुलभ न्याय के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सिविल जज (एस.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न स्थानों विशेषकर दूर-दराज के इलाकों, ग्रामीण इलाकों, विद्यालयों एवं बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में आम व्यक्ति के लिए सुलभ न्याय का प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनपूर्ण के विभिन्न अधिकारों एवं लाभदायक सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन में पराविधिक स्वयंसेवियों एवं सहायक लीगल एंड डिफेंस काउन्सल, टिहरी गढ़वाल अमित उपाध्याय, पराविधिक स्वयंसेवी राकेश प्रसाद उनियाल, धीरजमणि उनियाल, फूलदास, राजेन्द्र नेगी पराविधिक स्वयंसेवी द्वारा यात्रा मार्गों/नियत स्थानों में विधिक सलाह व प्रचार-प्रसार का कार्य पूर्ण किया जायेगा। उनके द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं, नालसा योजनाओं के साथ-साथ विधवा पेंशन, परित्यक्ता विवाहित महिला पेंशन, निराश्रित अविवाहित महिला पेंशन, मानसिक रूप से विकृत/ विक्षिप्त व्यक्तियों हेतु पेंशन, निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन भरवाये जायेंगे तथा विभिन्न विधिक विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी। मोबइल वैन मुनिकीरेती, नरेन्द्रनगर बाजार, नरेन्द्रनगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, आगराखाल, रा.इ.का. फकोट, खाड़ी, नागणी, जिला न्यायालय परिसर नई टिहरी, नई टिहरी क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थान, जसपुर, कोटी-कॉलोनी, भागीरथी पुरम, बागी, बौराडी बाजार, नई टिहरी बाजार, गजा, बादशाहीथौल, रानीचौरी, नकोट, चम्बा, काण्डीखाल, कमान्द, कण्डीसौड़ आदि में आमजन को जागरूक करेगी।
इसके अतिरिक्त मोबाइल वैन द्वारा उपरोक्त स्थानों में लगाए जाने वाले शिविरों में नालसा का थीम सॉन्ग ‘एक मुट्ठी आसमान‘, नालसा हेल्पलाइन नं. 15100, लीगल सर्विस मैनेजमेन्ट सिस्टम पोर्टल (एलएसएमएस) के प्रचार-प्रसार के अलावा विभिन्न स्कीमों तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जायेगा कि निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त हेतु कौन-कौन व्यक्ति पात्र है तथा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तक का भी वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय, सिविल जज (सी.डि.) मोहम्मद याकुब, अपर सिविल जज (सी.डि.) आफिया मतीन, सिविल जज (जू.डि.) कुलदीप नारायण चीफ लीगल एड डिफैन्स काउन्सल रतनमणी थपलियाल, रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, जिला बार एसोसिएशन के सचिव विरेन्द्र कठैत, उपाध्यक्ष सावन सिंह कैन्तुरा वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सेमवाल, मतेन्द्र दत्त बहुगुणा, पराग जैन आदि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयंसेवी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Posts