जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता जागरूकता कैलेंडर किया जारी, चमोली में माहभर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

by intelliberindia
चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए फरवरी माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके तहत स्वीप की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्वीप समंवयक कुलदीप गैरोला ने बताया कि जागरुकत अभियान के दौरान जिले में केबल टीवी के माध्यम से जागरुकता संदेश प्रसारण के साथ ही विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में मतदाता शपथ, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, खेलकूद प्रतियोगिता, गोष्ठियों का आयोजन, मतदाताओं से संपर्क, प्रवासी मतदाताओं से संवाद, वीडियो संदेश प्रसारण, हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मतदात शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Related Posts