निदेशक पंचायतीराज निधि यादव की पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभिनव पहल, नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को दिए यह निर्देश

by intelliberindia

देहरादून : निदेशक पंचायती राज निधि यादव (Director Panchayati Raj Nidhi Yadav) ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अभिनव पहल शुरू की हैं । उन्होंने पंचायती राज विभाग में नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को पर्यावरण सरंक्षण को लेकर कहा है कि सभी नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने नियुक्ति स्थल पर एक – एक पेड़ अवश्य लगायें । निदेशक पंचायती राज निधि यादव ने नव नियुक्त कार्मिको को अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में एक पेड़ लगाकर उसके बड़ा होने तक निरंतर देखरेख करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए आम नागरिकों से भी पौधे लगाकर उसे बड़ा होने तक देखभाल करने की अपील की। हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि जीवन में एक -एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा भी करे। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमें ठंडी छाया, शुद्व आक्सीजन तथा जीव-जंतुओं को रहवास देने के साथ प्रदूषण के खतरे से बचाते हैं। निदेशक पंचायती राज निधि यादव ने इस अभिनव पहल की जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगा। निधि यादव ने कहा कि पौधरोपण करने से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है और धरती हरी भरी व सुंदर लगती है।

Related Posts