धरासू पुलिस ने 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान अवैध नशे एवं मादक पदार्थों में संलिप्त लोगों की उत्तरकाशी पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है, नशे के अवैध धंधों मे लिप्त लोगों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम मे थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा 2 लोगों को 9 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,  प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू  दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा कल की रात्रि में सियाराम महन्त पुत्र रुद्र सिंह महन्त ग्राम बरेठ  को ऑलवेदर रोड महन्त फास्ट फुड़, चुपल्या के पास अवैध शराब की बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 6 पेट्टी अंग्रेजी शराब तथा 10,000 रु0 की नकदी बरामद हुयी है, जबकि अर्जुन सिंह पुत्र सुरज नेगी  तर्कों चिन्देयालीसौड़  से 3 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई अनुप नयाल, हे0कानि0 गणेश, हे0कानि0 चन्दन सिंह, हे0कानि0 विनोद कुमार, हे0कानि0 मुरारी, हे0कानि0 दीवान सिंह कैंतुरा, कानि0 राकेश सिंह एवं कानि0 अजय चन्देल शामिल रहे ।
 

Related Posts