कोटद्वार : शहर में धनतेरस और दिपावली की धूम

by intelliberindia
 
कोटद्वार । दिपावली के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। शुक्रवार यानी धनतेरस के दिन से दुकानों में अच्छा-खासी चहल पहल देखने को मिल रही है। बाजार में घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगे बल्ब, लड़ियों और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री बढ़ गई है ।होम डेकोरेशन के लिए असली से नकली फूलों की माला, झूमर और बंधनवार जैसी चीजों की भी खूब बिक्री हुई साथ ही मिट्टी के दीपक और श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी की छोटी मूर्तियां भी खूब बिकी । घर की सजावट के सामानों की खरीदारी के साथ-साथ महिलाएं खुद के लिए भी शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। वही बच्चों के लिए पटाखे की दुकान भी सज गई हैं लेकिन पटाखें की दुकानों में अभी भीड़ देखने को नहीं मिल रही है किंतु पटाखा व्यापारियों को उम्मीद है कि छोटी दिवाली के दिन हमारे सारे पटाखे बिक जायेंगे ।

Related Posts