धनबाद : प्राकृतिक खूबसूरती से लवरेज भटिंडा फॉल। यह धनबाद शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। भटिंडा जलप्रपात की ख़ूबसूरती मानसून के बाद देखने को मिलती है आसपास के हरे भरे पेड़ पौधे इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। कतरी नदी पर स्थित है। यहाँ की ख़ूबसूरती आसपास के शहरों के लोगों और पर्यटकों को अपनी ओर बरबस ही खींच लेती है। हर मौसम में यहाँ भारी संख्या में लोग आते हैं और खूबसूरत दृश्य का लुफ उठाते हैं। भटिंडा जलप्रपात पिकनिक स्थल के रूप में सबसे अच्छा स्थान है हर तीज त्योहारों में लोग अपने परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं। अगर आप कभी धनबाद जाए तो आपको इस जलप्रपात को देखने अवश्य जाना चाहिए। भटिंडा फॉल बहुत बड़े भाग में कई सारे छोटे छोटे झरने के रूप में गिरते हैं, कई स्थान पर चट्टानों से गिरता पानी बहुत ही अच्छा दिखाई देता है । यह फॉल अपनी खूबसूरती के साथ साथ कई लोगों की मौत का कारण भी बन चूका है इस जलप्रपात में ही सात खटिया नामक स्थान है जहाँ एक बड़ा सा कुंड है जो काफी गहरा है इसी कुंड में ज्यादातर लोग डूब जाते हैं।
भटिंडा फॉल धनबाद शहर के काफ़ी नजदीक होने के कारण प्रतिदिन भारी संख्या में लोग आते हैं और अपने साथ खाने पीने का सामान लेकर आते हैं और फिर कचरे को यहाँ वहाँ फेक देते हैं इस वजह से झरने के आसपास कफी ज्यादा कूड़ा करकट देखने को मिलता है। अगर आप भी इस फॉल को देखने जाएँ तो प्राकृतिक खूबसूरती को बनाये रखें इधर उधर कचरा न फेकें ताकि अन्य लोग भी इस सुन्दरता का लुफ्त उठा सकें।
भटिंडा वॉटरफॉल कब और कैसे पहुँचे
अगर आप भटिंडा फॉल जाना चाहते हैं तो आप किसी भी मौसम में जा सकते है लेकिन इसकी ख़ूबसूरती मानसीं के बाद देखने को मिलती है। इसके मनोरम और स्वस्छ जलप्रपात देखना चाहते हैं तो आपको अक्टूबर से जनवरी महीनों के बीच में जाना चाहिए। भटिंडा झरना तक पहुंचना बेहद ही आसान है यह धनबाद शहर से केवल 15 किलोमीटर दूर स्थित है। आप अपने दो या चार पहिये वाहन या टैक्सी बुक करके आसानी से पहुंच सकते हैं।
- निकटतम बस स्टैंड – धनबाद बस स्टैंड
- निकटतम रेलवे स्टेशन – धनबाद रेलवे स्टेशन यह 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
- निकटतम हवाई अड्डा – रांची हवाई अड्डा और कोलकत्ता हवाई अड्डा