17
- सेबी प्रायोजित कार्यक्रम में छात्रों को मिलेगा वित्तीय बाजारों का व्यावहारिक ज्ञान
जयहरीखाल/पौड़ी : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल के वाणिज्य संकाय के तत्वाधान से मंगलवार को राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एनआईएसएम) द्वारा आयोजित द्विदिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रायोजन में संचालित हो रहा है, जिसमें छात्रों, प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड तथा वित्तीय संस्थानों में करियर के अवसरों से रूबरू कराया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एल.आर. राजवंशी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह कार्यशाला छात्रों को वित्तीय बाजारों की गतिशीलता समझने और उनमें करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।” कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष वरुण कुमार ने किया, जिन्होंने एनआईएसएम के उद्देश्यों और कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। NISM से आए हुए विषय विशेषज्ञ राजीव जैन और जलज जैन द्वारा कार्यशाला के पहले दिन दो सत्रों में वित्तीय बाजार की बारीकियों से सभी को परिचित कराया।
प्रथम दिन का सत्र : 05 घंटे के इस कार्यक्रम के प्रथम दिन10 फरवरी को इन विषयों पर चर्चा हुई:
- वित्तीय बाजारों का परिचय एवं उनका आर्थिक विकास में योगदान।
- शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से जुड़े करियर विकल्प।
- बाजार में प्रवेश की रणनीतियाँ तथा वित्तीय साक्षरता के मूल सिद्धांत।
प्रतिभागियों को इस कार्यशाला से वित्तीय बाजारों की व्यावहारिक जानकारी, नेटवर्किंग के अवसर और सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त निःशुल्क प्रमाणपत्र मिलेगा। दूसरा सत्र 11 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें निवेश के व्यावहारिक पहलुओं पर गहन चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक वीके सैनी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन और भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार होने का अवसर प्रदान करती हैं । कार्यक्रम सहसंयोजक एस ए अनसारी द्वारा बताया गया कि सभी छात्र /छात्रों को अवगत कराया जाता है कि वे इस अद्वितीय अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर को नई दिशा दें।महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो डॉ एस पी मधवाल द्वारा बताया गया कि सभी छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाकर अपने करियर को नई दिशा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।