देवभूमि उद्यमिता योजना, विकसित भारत की तरफ बढ़ता कदम – प्रोफेसर धर्मेन्द्र तिवारी 

by intelliberindia
ऋषिकेश : उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आठवें दिन पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर धर्मेन्द्र तिवारी ने भावी उद्यमियों को बताया कि उत्तराखंड पहला प्रदेश है जिसने उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के साथ समझौता किया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रदेश के युवाओं को उद्यमी बनाने की एक अमूल पहल सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रोफेसर तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत में इच्छुक भावी उद्यमियों से उनके बिजनेस आइडिया की प्रेजेंटेशन देखकर इनकी समीक्षा की तथा इन प्रोपोजल पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि व्यवसाय प्रारंभ करने से पहले विभिन्न पहलुओं जैसे रॉ मटेरियल, मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया, भंडारण, विज्ञापन, ब्रांड, ट्रेडमार्क, पैकेजिंग, लेबलिंग, कीमत रणनीति तथा विपणन रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा में प्रतिभागियों ने बड़ चढ़ कर सवाल जवाब किए।
इस से पहले पंकज सिंह बिष्ट ने “Batoi”, अभिषेक घनशाला ने “Kesera”, शिवानी सेमवाल ने “Pure Butes”, एवं दीपिका ने “मंत्र वेदा” नाम से अपने अपने बिजनेस आइडिया/ प्रोपोजल प्रस्तुत किये। तत्पश्चात स्थानीय उद्यमी बीना जखमोला ने गोरिल्ला मार्केटिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया जिसमें बताया कि किसी भी व्यवसाय में डिजिटल मार्केटिंग एवं गोरिल्ला मार्केटिंग के प्रयोग से अधिक लाभ कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समय के साथ बदलना आज की जरूरत है प्रतिदिन तकनीक बदल रही है इसलिए तकनीक का इस्तेमाल अति आवश्यक है।
अंत मे विश्वविद्यालय के मेंटर प्रो धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के समापन अवसर 07 मार्च, 2025 को विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में एक प्रदर्शनी / हाट का आयोजन किया जाएगा जिसमें उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर उनका विक्रय कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि अनुमानित 10 स्टाल लगने की संभावना है। इस प्रदर्शनी में इच्छुक उद्यमी अपनी स्टाल लगा सकता है। प्रोफेसर ए. पी. दुबे ने मंच संचालन किया । इस कार्यक्रम मे 40 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Related Posts