लगातार हो रहे हादसों के बाबजूद भी खोह नदी में नहा रहे लोग

by intelliberindia
 
कोटद्वार । लगातार हो रहे हादसों के बावजूद भी सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का नहाना लगातार जारी है । रविवार को वीकेंड होने के कारण श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । श्रद्धालु दर्शन करने के उपरांत खोह नदी में नहाने के लिए जाते रहे जहां पर कि सिंचाई विभाग के द्वारा नहरों की सप्लाई के लिए एकत्रित किए गए पानी पर लगातार हादसे होने के बावजूद लोग वहीं पर नहा रहे हैं । प्रशासन ने भी हादसे रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की हुई है । बताते चलें कि बीते 31 मार्च को सिद्धबली मंदिर के नीचे खोह नदी की गहराई में उतरे मेरठ के 24 वर्षीय युवक वासु ब्यास की डूबने से मौत हो गई थी वहीं इसी जगह पर 18 अप्रैल को नजीबाबाद निवासी 17 वर्षीय किशोर रियाज अली की डूबकर मौत हो गई थी ।


Related Posts