वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद ने कराया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आन्तरिक गुणवत्ता और सह पाठ्यगामी क्रियाकलाप सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड में आपदाओं के संदर्भ में तत्क्षण भाषण में भूकम्प, लैण्डस्लाईड, वनाग्नि, प्रदूषण से संबंधित- जोशीमठ, केदारनाथ त्रासदियों का जिक्र किया गया और इनसे निपटने हेतु प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में रोग प्रतिरोधकता में वृद्धि हेतु औषधीय एवं सुगंधित पादपों की भूमिका पर सुंदर लेख प्रस्तुत किये गये । पोस्टर- चार्ट प्रतियोगिता में विभिन्न पुष्पीय पौधों के नामांकित चित्र प्रतिभागियों ने बनाया, जिसे वनस्पति विज्ञान भवन के गैलरी में दीवार पर सजाया गया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये।
सम्बोधन में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा ने धरती की उत्पत्ति, सभ्यताओं में नदी घाटी का योगदान, विभिन्न प्रजातियों और संसाधनों के संरक्षण पर प्रभावी बात कही। उन्होंने धरती कहे चेता कर स्वरचित कविता के माध्यम से भविष्य की आशंकित घटनाओं के प्रति सचेत किया और जिम्मेदारी को बताया। इस आयोजन में अन्य सभी प्राध्यापक डॉ नीता भट्ट, डॉ उर्मिला राणा और डॉ नेहा कुकरेती ने संबोधित कर योगदान दिया।  विभिन्न कार्यक्रमों में  लगभग बासठ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तत्क्षण भाषण में प्रथम पुरस्कार आंचल ध्यानी, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार खुशी बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार निशा चतुर्वेदी एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सांत्वना पुरस्कार प्रथम दीक्षा जदली और सांत्वना पुरस्कार द्वितीय गुंजन बीएससी तृतीय वर्ष को प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सृष्टि एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार नमिता एमएससी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय पुरस्कार दीक्षा जदली, एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सांत्वना प्रथम पुरस्कार मानसी चौहान बीएससी थर्ड ईयर और सांत्वना द्वितीय पुरस्कार आकांक्षा एमएससी तृतीय सेमेस्टर को प्राप्त हुआ। पोस्टर/चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार स्वाति कोटियाल एमएससी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय पुरस्कार पूनम नेगी एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सांत्वना प्रथम पुरस्कार निशा चतुर्वेदी एमएससी प्रथम सेमेस्टर और सांत्वना द्वितीय पुरस्कार संतोषी उनियाल एमएससी प्रथम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ।

Related Posts