भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा विभागीय परिषद का किया गया गठन

by intelliberindia
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा विभागीय परिषद का किया गया गठन l अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं  के आयोजन के साथ ही उत्तराखंड राज्य की अर्थव्यवस्था  में योगदान देने वाले विभिन्न स्थानीय अनाजों   (खाद्यानो ) का प्रदर्शन  प्रदर्शनी के रूप में किया गया l प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा किया गयाl प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं  के द्वारा मुख्यतः गहत, भट्ट दाल, रेयांश, लोबिया, कच्ची हल्दी, बुरांश, झंगोरा, भांग बीज, चीड़ का गोंद, चीड़ का बीज  जखिया, मंडुवा,   कंडाली, सरसों, आदि अनाज और उत्पादों  के मॉडल को प्रदर्शित किया l 
निर्णायक समिति( डॉ एसपी मधवाल, डॉ डीसी  बेबनी, डॉ  संजय मदान, डॉ अर्चना नौटियाल एवं डॉ शिप्रा) के द्वारा छात्रा नम्रता के मॉडल को प्रथम स्थान, सुनिधि व हेमंत के मॉडल को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, छात्रा शिवानी एवं माधुरी के मॉडल को तृतीय स्थान प्रदान किया गया एवं छात्रा मानसी, आरती, वंदना व छात्र अनुराग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया l कार्यक्रम का  संचालन अर्थशास्त्र विभाग  से सहायक प्राध्यापक डॉ. नेहा शर्मा  द्वारा किया गयाl इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे l


Related Posts