65
कोटद्वार । वन रैंक वन पेंशन-टू योजना की विसंगतियों से नाराज पूर्व सैनिक मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मालवीय उद्यान से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी पेंशनवृद्धि नहीं हो पाई है। वे उन पूर्वसैनिकों का पूरी तरह समर्थन करते हैं जो 20 फरवरी से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने मांग उठाई कि एमएसपी एलाउंस सभी रैंक के कर्मियों को समान तौर पर दिया जाना चाहिए। अधिकारियों, जेसीओ और ओआर में जो फर्क डाला गया है उसे सुधारा जाना चाहिए । युद्ध में शहीद व घायल होने वाले सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन टू में पेंशन वृद्धि का लाभ जेसीओ को नहीं दिया गया है, इसमें भी बदलाव होना चाहिए। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरु कर सरकार धीरे-धीरे पेंशन बंद कर रही है। पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो प्रत्येक पूर्व सैनिक स्पीड पोस्ट से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र भेजेगा साथ ही धरने के लिए मजबूर होगा ।