गोपेश्वर। शीतकाल में श्री रुद्रनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग को लिखित प्रार्थना पत्र सौपा। लिखित प्रार्थना पत्र में मंदिर की निगरानी ड्रोन कैमरे से करने तथा मंदिर परिसर में ट्रैप कैमरे लगाये जाने की माँग करते हुए समाज सेवी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतकाल में मंदिर के कपाट बंद रहने के दौरान पूर्व में कई बार मंदिर परिसर की धर्मशालाओं के साथ ही गर्भ गृह में भी तोड़-फोड़ की घटनाए घटित हो चुकी है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए विभाग द्वारा धाम में बर्फवारी से पहले ही सुरक्षा के सभी ऐतिहाती प्रबंध किये जाने चाहिए। धाम के पुजारी पं. हरीश भट्ट , डॉ अरविंद भट्ट आदि ने भी शीतकाल के दौरान विभाग से मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की ।
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर परिसर की शीतकाल में कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग
57