पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बिनगढ के पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने कहा उडामाण्डा-बिनगढ-गढखेत-खुनीगाड़ मोटर सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग से कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन अभी तक सड़क की स्वीकृति को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है। जिस पर विभाग ने डीपीआर ऑनलाइन किये जाने की बात कही। देवेन्द्र राणा ने पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग सुधारीकरण न होने की शिकायत की है।
उपजिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर उड़ामाण्डा-गढखेत-खुनीगाड़ मोटर को डीपीआर को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों को सही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को चारधाम यात्रा के दौरान उपयोग होने वाली सड़कों को व्यवस्थित रखें जिससे यात्रा के दौरान उपयोग होने पर यात्रियों को किसी भी प्रकार परेशानियों का समाना न करना पड़े। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों की कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार अवंर अभियन्ता धीरेंद्र भंडारी, मनमोहन सिंह, आनंद रावत आदि मौजूद रहे।