नाबालिगों को शराब बचने को लेकर कार्रवाई की मांग

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। मदिरालयों की ओर से नाबालिगों को शराब बेचे जाने के विरोध में नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवनी ने बताया कि मौजूदा दौर में नगर क्षेत्र समेत इसके आसपास के क्षेत्रों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि मदिरालयों की ओर से नाबालिगों को शराब बेची जा रही है जो कि नियमों का उल्लघंन है। बावजूद इसके नियमों की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। यही नहीं गांव-गांव तक शराब भेजने की शिकायतें भी सरेआम मिल रही है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा शराब की जद में आ रहा है। नई पीढ़ी के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, तथा इसके साथ ही यह भी शिकायत मिल रही है कि क्षेत्र में मदिरा के साथ-साथ ड्रग्स व्यापार एवं सेवन भी किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए इस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश नवानी, अनिल जोशी, दीपक राणा, सूरज सैलानी, दर्शन रावत, आशीष कुमार, सतेंद्र नेगी, नितिन शाह, संजय राणा आदि मौजूद रहे।

Related Posts