53
ऋषिकेश : गंगा नदी में डूबा दिल्ली का युवक, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन। आज 05 जून 2023 को थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक, दोस्तों के साथ नहाते हुए गंगा नदी में डूब गया है। उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए युवक ऋषिकेश में सच्चा धाम, हिल्टन रैपिड के निकट गंगा नदी में नहा रहे थे जिसमें दिल्ली निवासी शिवराम घोष पुत्र श्री दिवाकर चंद्र घोष नहाते समय अचानक गंगा नदी की लहरों में ओझल हो गया। दोस्तों द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी वह कहीं दिखाई नहीं दिया। डूबे युवक के दोस्तों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके उपरांत एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे हुए स्थान पर सर्चिंग की गई। एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर डाइविंग कर सर्च अभियान चलाया गया परंतु डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया टीम द्वारा सर्चिंग जारी है।