गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा, उड़ामांडा एवं सिनाऊं की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर बुधवार को अपने मूल स्थान कुमेड़ा पहुंच गई है।
बुधवार को मां इंद्रामती की डोली सिनाऊं गांव से होते हुए उदयपुर, साकनी, गड़खेत एवं खुनागाड़ में भक्तों को दर्शन दिए एवं रात्रि प्रवास के लिए अपने गद्दी स्थल कुमेड़ा गांव पहुंची। मंदिर समिति अध्यक्ष गुलाब कंडारी ने बताया कि गुरूवार को माता की डोली पूरे कुमेड़ा गांव में घर-घर जाकर भक्तों एवं धियाणियों को आशीर्वाद देगी एवं तत्पश्चात यज्ञ, हवन एवं भंडारा होगा और मां की डोली गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी। इसी के साथ 19 दिवसीय बदरीनाथ यात्रा का समापन हो जायेगा। इस अवसर पर मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, विकास खाली, हरीश खाली, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, ढोलववादक संतोष कुमार, गोविंदलाल, कमल लाल, प्रेमलाल आदि मौजूद रहे।