देहरादून : हृदय विदारक, जिंदा जले 4 मासूम बच्चे, ऐसे हुआ भीषण अग्निकांड

by intelliberindia

देहरादून : विकासनगर में त्यूनी पुल के पास एक बहुमंजिला घर में भीषण आग लग गई। घर के अंदर चार बच्चे फंसे थे। मकान के भीतर फंसे चारों बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इनकी हुई मौत

  1. सोनम (9)
  2. रिद्धि (10)
  3. मिष्टी(5)
  4. सेजल( ढाई वर्ष)

सिलेंडर फटने से लगी आग

बताया जा रहा है कि मकान के अंदर सिलेंडर फट गया जिसके कारण आग लगी है। लोगों का कहना है कि आग लगते ही तीन से चार धमाके की आवाज सुनी। जिसके बाद घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई।

 

Related Posts