67
कोटद्वार । श्री वैश्य अग्रवाल सभा की बैठक नजीबाबाद रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित की गई । जिसमें श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती आगामी 16 व 17 दिसम्बर को निश्चित की गयी तथा जयंती को घूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही लालबत्ती चौराहे पर श्री महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति का सौन्दर्यकरण करने का भी निर्णय पारित किया गया। बैठक में अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता अजीत अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, राजीव गोयल, पवन अग्रवाल, अशोक ऐरन, मालीराम अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आलोक गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, नवीन गोयल, रामधन जिन्दल, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।