63
हरिद्वार : उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव एसके दास की अन्त्येष्टि शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ खड़खड़ी शमशान घाट पर की गयी, जिन्हें मुखाग्नि उनकी सुपुत्रियों ने दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसके दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खड़खड़ी शमशान घाट पर पूर्व मुख्य सचिव एसके दास को हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन, सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डे, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, एडीजी पीवीके प्रसाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल, विनोद शर्मा(पूर्व आईएएस), वीसी एचआरडीए अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एसडीएम अजय बीर सिंह चौहान, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, एमएनए रूडकी विजय नाथ शुक्ल, रश्मि वर्द्धन, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी, पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, अनिरूद्ध भाटी आदि ने श्रद्धांजलि दी तथा एसके दास की धर्मपत्नी विभा पुरी दास (रिटायर्ड आईएएस), उनकी सुपुत्रियों तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुये दो मिनट का मौन रखा गया तथा यह दारूण दुःख सहन की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि एसके दास का विगत 28 सितम्बर,2023 को दिल्ली में निधन हो गया था।